शहर सीतापुर पहुंची 19 हजार 810 कोरोना वैक्सीन की पहली खेप
न्यूज़ एसीबी 7 सीतापुर कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारिया अंतिम चरण में हैं l
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए रेफ्रीजरेटर पहुँच चुके हैं l जिले के 19 केन्द्रो पर लगेंगे कोरोना वैक्सीन के टीके l बता दे की अब तक 11 लाख इंजेक्सानो की आपूर्ति हो चुकी हैं l हर सीएचसी पर 50 हजार इंजेक्सानो की खेप पहुँच चुकी हैं l व टीकाकरण करने का रिहर्सल भी हो चुका हैं l वही टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कर्मचारी भी तैयार हैं l अब सिर्फ वैक्सीन आने का इंतजार हैं l 16 जनवरी 2021 से कोरोना वैक्सीन के टीके लगेंगे l अपर मुख्य चिकत्साधिकारी डॉ0 पी0 के0 सिंह बताते हैं कि सीतापुर में पहले चरण में हेल्थ, बाल विकास परियोजन के कर्मियों समेत चिकित्सकों को टीके लगाए जाएंगे l लगभग 16625 लाभार्थियों को सूचीबद्ध कर के डाटा आनलाइन कर दिया गया हैं l यह प्रक्रिया पूरी तरह आनलाइन रहेंगी, इस लिए प्रत्येक लाभार्थी को अपनी फोटो आईडी व आधारकर्ड लाना अनिवार्य होगा l लाभार्थी टीकाकरण स्थल पर बिना मास्क लगाए प्रवेश नहीं कर सकेंगे और वेटिंग रूम में भी आपस में दो गज कि दूरी रखेंगे l ओब्जर्वेशन रूम में टीकाकरण के बाद लाभार्थी में प्रतिकूल प्रभाव देखने के लिए उसको लगभग आधे घंटे तक बिठाया जाएगा l वही संबन्धित मेडिकल ऑफिसर का फोन नंबर देकर घर जाने दिया जाएगा l टीकाकरण के पहले दिन जिले के 19 स्थलो पर टीके लगेंगे l जिसमे कस्माण्डा, बिसवां और रामपुर मथुरा सीएचसी को छोड़कर शेष बचे सभी 16 सीएचसी समेत जिला महिला अस्पताल, सीतापुर, आँख अस्पताल और अटरिया के हिन्द अस्पताल में कोरोना के बचाव हेतु वैक्सीन लगेगी l सीएचसी पर कोरोना वैक्सीन को पहुँचाने के लिए वाहनो का इंतजाम कर लिया गया हैं l जिस दिन वैक्सीन सीएचसी पर पहुंचेगी उस दिन पुलिस अधीक्षक वहा पर मौजूद रहकर वैक्सीन को प्राप्त करेंगे , जहां पर वैक्सीन रखी जाएगी उस जगह पर फोर्स की तैनाथी बनी रहेगी l एसीएमओ सिंह कहते हैं की आगामी 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन की राष्ट्रिय स्तर पर लांचिंग होगी l उसी दिन लाभार्थियों और चिकित्सको को पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण का लाइव प्रसारण भी दिखाया जाएगा l इसके लिए टिकाकरण के स्थल पर नेट कनेक्टिविटी और एलईडी की व्यवस्था की जा रही हैं l इसी दिन से जिले के 1900 लोगो को कोरोना से बचाव का टीकाकरण लगया जाएगा l
सीनियर एडिटर
चिंकेश कुमार