किसानों के समर्थन में महिदपुर में कांग्रेस ने रोड जाम कर चक्काजाम किया नारेबाजी करते हुए कृषि बिल वापस लेने की मांग महिदपुर।
किसानों के समर्थन में महिदपुर में कांग्रेस ने रोड जाम कर चक्काजाम किया
नारेबाजी करते हुए कृषि बिल वापस लेने की मांग
महिदपुर।
उज्जैन की महिदपुर तहसील में कृषि कानुन बिल को लेकर दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा शिप्रा नदी की पुलिया पर धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम किया। जिसमें ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हीरालाल आंजना, गोगापुर महिदपुर रोड अध्यक्ष भरत शर्मा एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष सगीर बेग के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए बिल वापस लेने की मांग की। वही इस संबंध में एक ज्ञापन भी सोंपा गया। आंदोलन को लेकर स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन सजग दिखाई दिया। जिसके चलते चप्पे चप्पे पर पुलिस ने बेरिकेडिंग कर जवान मुस्तैद नजर आए। जो हर प्रतिक्रिया पर निगाह रखे हुए थे। वही महिदपुर एसडीओपी आर.के.राय, तहसीलदार विनोद शर्मा, टीआई दिनेश भोजक, महिदपुर रोड टीआई भी उपस्थित होकर मौके का जायजा लेते रहे।