ds4 बामसेफ के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब का 87 जन्मदिन शेर गढ़ी काशीराम पार्क में भीम आर्मी वे आजाद समाज पार्टी द्वारा मनाया गया मान्यवर कांशीराम साहब ने दबे कुचले की आवाज को बुलंद करने का काम किया
ds4 बामसेफ के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब का 87 जन्मदिन शेर गढ़ी काशीराम पार्क में भीम आर्मी वे आजाद समाज पार्टी द्वारा मनाया गया मान्यवर कांशीराम साहब ने दबे कुचले की आवाज को बुलंद करने का काम किया भेदभाव को हटाकर आपसी समतामूलक समाज की स्थापना की भीम आर्मी के चतर सिंह जाटव जिला संरक्षक ने बताया जिला पंचायत चुनाव में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को मजबूती से सभी जिला पंचायत सदस्य मेरठ की सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाएंगे
वह आव्हान किया भाई चंद्रशेखर आजाद के विचारों को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा आने वाले 2022 में विधानसभा के अंदर अपनी साझेदारी वह हिस्सेदारी को कायम किया जाएगा साथ में मौजूद रहे मंडल अध्यक्ष विकास हरित जिला अध्यक्ष रमेश हल्द्वानी आकाश निम्मी इंद्रजीत प्रजापति विजेंद्र शोध ब्रह्मजीत आदि लोग मौजूद रहे