मैग्नेट प्रोडक्शन हाउस के द्वारा आयोजित दंगल आफ डांस सिजन 3 के ऑडिशन आज दिनांक 14 मार्च 21 को बरेली मे THE SPOT ON DANCE STUDIO के सहयोग से कराया गया ।
मैग्नेट प्रोडक्शन हाउस के द्वारा आयोजित दंगल आफ डांस सिजन 3 के ऑडिशन आज दिनांक 14 मार्च 21 को बरेली मे THE SPOT ON DANCE STUDIO के सहयोग से कराया गया ।
जहां क्षेत्रीय बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व अच्छा प्रदर्शन किया। जहां सभी सलेक्टिड प्रतिभागियों को मैडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। जिसमें अजय सैनी, हर्ष शर्मा जज और आशीष जोशी और हितेश सुखानी के सहयोग के साथ मुस्कान, तनिष्का, हनी, चित्रांश, साची, साक्षी, किरण, प्रीतम, श्राद्ध, तनु, पीयूष, अनुष्का, आदित्य, आरुष, आदि ने प्रदर्शन किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विकी सिंह, प्रदीप आर्य (डायरेक्टर आफ मैग्नेट प्रोडक्शन हाउस) रोहित कुमार जी, और रितिका सैनी, अभिषेक, प्रिंस जी रही।
कार्यक्रम में शो के स्पॉन्सर व सपोर्टर्स श्री रजत शर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय केसरिया हिन्दू वाहिनी), श्री अमित जैन जी ( डायरेक्टर आफ एस एस आई केबल), नमन भारद्वाज जी (S P O इंडिया), श्रीमती पिंकी सैनी जी, डॉ वंदना सैनी जी, हरप्रीत मान ( फाउंडर आफ खालसा हेल्प फाउंडेशन), ललित प्रधान, रोहित कुमार ( इंचार्ज आफ क्रुरू टीम) एवम् अन्य सभी का सहयोग है।