आज शहीद धनसिहं कोतवाल लाईब्रेरी का उद्घाटन बडे ही हर्षउल्लास के साथ गाँव पाँचली खुर्द के बुज़ुर्गों ने फ़ीता काटकर किया …
आज शहीद धनसिहं कोतवाल लाईब्रेरी का उद्घाटन बडे ही हर्षउल्लास के साथ गाँव पाँचली खुर्द के बुज़ुर्गों ने फ़ीता काटकर किया …
धनसिंह कोतवाल डिजिटल लाईब्रेरी एक ऐसी आधुनिक लाईब्रेरी हे जो कि समस्त मेरठ मंडल मे भी देखने को नही मिलती है लाईब्रेरी मे आधुनिक प्रोजेक्टर सहित कम्प्यूटर करंट की किताब वेदिक शातर पुराण उपनिषद शरी मदभागवत गीता सहित योग की अच्छी जिज्ञासा सहित किताबों का भंडार देखने को मिलता हे
यह लाईब्रेरी गाँव के कर्मठ ईमानदार व बुलंद ईरादो के धनी भाई अनिल परधान जी के अदम्य साहस लगन से बन सकी है
अनिल परधान जी ने इस डिजिटल लाईब्रेरी को गाँव के प्यारे नन्हें मुनहे विधारथी के उजजवल व स्वर्णिम भविष्य के निर्माता विद्यार्थियों को समर्पित की
उपस्थित जन
सतवीर परधान जी भीम जी आशुतोष चपराणा अनुज योगी व अमित परधान कमल जी सहित समस्त गाँववासी मौजूद रहे