विश्व छय रोग दिवस के उपलक्ष्य पर सीएम योगी ने ड्रग वेयर हाउस का किया सिलान्यास l
न्यूज़ एसीबी 7 सीतापुर l जिला सीतापुर के कमलापुर सुरैचा स्थित विद्याज्ञान स्कूल में उतरा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉपटर l बताते चले उत्तर परदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के सीतापुर आगमन के पूर्व आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने जाँची सुरक्षा व्यवस्था, वही सीएम के हेलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री का काफिला कार्यक्रम हॉल में पहुंचा l जहां पर विश्व छय रोग दिवस आयोजित संगोष्ठी व 270 करोड़ की लागत से सूबे के 21 जिलो में औंषधीय रखरखाव एवं भंडारण के लिए ड्रग वेयर हाउस का किया शुभारंभ l मुख्यमंत्री ने भाषण के दौरान कहा की हम आप सभी का आवाहन करते हैं की, जैसे हम सभी लोगो ने पोलियों जैसी घातक बीमारी को उखाड़ फेंका है ठीक वैसे ही टीवी को भी उखाड़ फेकेंगे l समारोह में उत्तर प्रदेश के स्वस्थ मंत्री जय प्रकाश सिंह व राज्य मंत्री अखिल गर्ग एवं जिला प्रभारी मंत्री स्वाती सिंह, जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, महोली विधायक शशांक त्रिवेदी जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधिक्षक आर०पी० सिंह, सी० एम० ओ० डॉ० मधू गोरिला आदि अधिकारी व कर्मचारी सामिल रहे l व इस आयोजन की खास बात यह भी रही कि छय रोग में अच्छा कार्य करने वाले 5 डीटीओ को जिनके नाम इस प्रकार हैं, डॉ० प्रदीप वासने (रामपुर), डॉ० विनोद अग्रवाल (सोनभद्र), डॉ० विवेक प्रकाश श्रीवास्तव (महराजगंज), डॉ० दीनानाथ मिश्रा (चंदौली), डॉ० नरेंद्र सिंह (उन्नाव) को सम्मानित किया l कार्यक्रम को सम्बोधन करने के बाद मुख्यमंत्री का काफिला विद्याज्ञान स्कूल परिसर में बने हेलीपैड पर पहुँचने के दौरान 5 मिनट तक मुख्यमंत्री ने एडीजी एस० एन० सावत व आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह, एवं अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद, जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधिक्षक आर०पी० सिंह को दिये निर्देश उसके बाद लखनऊ हुये रवाना l
ललित सिंह अर्कवंशी – डिस्ट्रिक्ट क्राइम रिपोर्टर