प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना को लेकर यूपी सरकार पर कसा तंज
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना को लेकर यूपी सरकार पर कसा तंज
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर गौशालाओं की स्थिति को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका गांधी ने यूपी की छत्तीसगढ़ से तुलना करते हुए ट्वीट कर कहा कि यूपी की गौशालाओं में ऐसे वीभत्स दृश्य अब आम हैं जो हमें झकझोरते हैं। अब इसकी तुलना कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना से करिए। अपने ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा कि पंचायत में गौठान की स्थापना, गौठान में 2 रु किलोग्राम में गोबर खरीद और इससे जैविक खाद, दियों का निर्माण किया जाता है वहीं खाद की 10 रुपये किलो में सरकारी खरीद हो रही है। गौठान आधारित स्वयं सहायता समूहों का निर्माण हुआ है। धीरे-धीरे ये समूह आत्मनिर्भर हो रहे। गोबर खरीद योजना से ग्रामीणों की आय बढ़ी और आवारा पशु समस्या का निदान भी हुआ है मगर यूपी में “प्रचार ही शासन” को मंत्र बनाकर सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।